सिलीगुड़ी 2 अप्रैल (नि.सं.)। आज रामनवमी है। हिंदू शास्त्र के अनुसार आज ही के दिन श्री राम का जन्म हुआ था। रामनवमी के मौके में प्रत्येक वर्ष मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण मंदिरों में लोगों की भीड़ नहीं है।
सिलीगुड़ी के विभिन्न मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों की भीड़ को मंदिर के सामने जमा होने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा ही दृश्य आज सिलीगुड़ी अंतर्गत मल्लागुड़ी के हनुमान मंदिर के सामने देखने को मिला। इस मंदिर के सामने प्रत्येक वर्ष रामनवमी में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है, लेकिन यह मंदिर आज काफी सुनसान दिखी।
वहीं, कई मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और रामनवमी आयोजन समिति द्वारा सिलीगुड़ी के सभी लोगों को आज संध्या अपने अपने घरों में दीप जलाने व भजन कीर्तन के कार्यक्रम करने के लिए अपील की गई है।