सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.) लॉकडाउन की खबर संग्रह कर रहे पत्रकारों पर हमला काफी निंदनीय है। आज प्रेस रिलीज के जरिये भाजपा के दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने यह बात कहा।
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों की खबर संग्रह कर रहे पत्रकार पर हमला साथ ही धमकियां मिल रही है, जो की काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है, चौथा स्तंभ पर हमला होना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते वे राज्य सरकार से पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अहम भूमिका निभाएं। वहीं, उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले की घटना की राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मालूम हो कि शनिवार को हैदरपाड़ा में सिलीगुड़ी टाइम्स के दो प्रतिनधि पर लॉकडाउन की खबर संग्रह करने के दौरान हमला किया गया था। जिसके बाद से ही सिलीगुड़ी में हो रहे पत्रकारों पर हमले को लेकर राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है।