सिलीगुड़ी, 11 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन का असर आम लोगों पर ऐसा हुआ है कि पेट पालने के लिए टोटो चालकोें को मुर्गी बेचने पर मजबूर कर दिया है। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन में है। जिसके कारण सड़कों पर लोग न के बराबर दिख रहे है। वहीं, जरूरी परिसेवा वाले वाहनों को छोड़कर सड़कों पर छोटी- बड़ी सभी वाहनों का चलना भी पूरी तरह बंद है।
इसी बीच कुछ दिनों से एक अलग ही तस्वीर देखी जा रही है। टोटो चालकों को पेट पालने के लिए शहर के सड़कों पर टोटो पर मुर्गी बेचते देखा जा रहा है। टोटो चालक राजू का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। वे कभी- कभी टोटो को सड़कों पर निकालता है पर कोई सवारी नहीं है। जिस वजह से मुर्गी बेचने पर वे मजबूर है। पेट पालने के लिए वह एक-दो घंटा शहर में घूम कर मुर्गी बेच रहे है।