कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जरूरी परिसेवा व जरूरी सामानों के दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश दी गयी हैै।
लाॅकडाउन में आम तौर पर पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है ताकि अलग-अलग इलाकों मेें लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। लेकिन गुजरात में ड्रोन के जरिये पान- मसाला व गुटखा की होम डिलीवरी करने का मामला सामने आया है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नगर निगम ने सोमवार से लोगों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर पांच हजार का जुर्माना या तीन साल की सजा हो सकती है।