लॉकडाउन में फंसे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित युवक के परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार  

सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाॅकडाउन की समयसीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। वहीं, इस लॉकडाउन के कारण एक युवक अपनी गंभीर बीमारी से जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।


सिलीगुड़ी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी के रहने वाले नारायन चंद्र साहा के 30 वर्षीय बेटा सोनाई साह करीब दो वर्षो से ब्रेन ट्यूमर बीमारी से ग्रसित है। उसे दो बार बेंगलुरु ले जा चूका है। तीसरी बार फिर उसे बेंगलुरु लेकर जाना था पर लॉकडाउन की वजह से ट्रेन की टिकट को रद्द करवाना पड़ा है। अब पीड़ित युवक के परिवार ने सरकार से उसके बेटे को बेंगलुरु तक पहुंचाने की मदद की गुहार लगाई है।

पीड़ित युवक के पिता नारायन चंद्र साह ने कहा कि बेटे को बचाने के लिए उसने एक कट्ठा जमीन बिक्री कर दो बार अपने बेटे को बेंगलुरु लेकर गये है, जहां पर उनके बेटे का दो बार सफल ऑपरेशन किया गया है। डाक्टरों ने तीसरी बार पीड़ित सोनाई को 23 मार्च को बेंलुरु इलाज के लिए बुलाया था।


लेकिन दोबारा लॉकडाउन की वजह से  बेंगलुरु जाना संभव नहीं हो पाया है। अब परिवार वालों के साथ ही बीमार सोनाई साह ने राज्य व केंद्र सरकार से बेंगलुरु तक ले जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *