सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस लॉकडाउन की वजह से एनजेपी स्थित एक होटल में फंसी महिला के लिए देवदूत बनकर सामने आये है । सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निवासी ज्योत्सना खुराना पूर्वी सिक्किम के जहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यरत है।वे 23 मार्च को काम में शामिल होने के लिए सिक्किम पहुंची थी।
परंतु कोरोना वायरस के चलते सिक्किम सीमा बंद होने के कारण उसे वापस लौटा दिया गया। सिलीगुड़ी लौट कर ज्योत्सना खुराना एनजेपी स्थित एक होटल में आश्रय लिया। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषण के बाद महिला आर्थिक संकट में पर गयी। यहां तक की वह होटल में रहने व खाने का खर्च भी उठा नहीं पा रही है।
अंत में महिला ने एनजेपी थाने में सहायता के लिये गुहार लगायी। इसके बाद एनजेपी थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य की सहायता हेतु सामने आये। होटल से शुरू कर खाने और महिला को सिक्किम पहुंचाने की व्यवस्था किया।पुलिस के इस कार्य से ज्योत्सना खुराना काफी खुश दिखी।