सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)।साइनबोर्ड बनाने वाले गणेश दास और मोहम्मद राशिद जैसे कई लोगों को लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से कोई काम बंद हो गया है। संकट की इस घड़ी में लोगों को परिवार चलाने के लिए कभी मछली तो कभी सब्जी बेचना पर रहा है। अब उन युवाओं की मदद के लिए सिलीगुड़ी पुलिस सामने आयी है।
आज लाॅकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी थाने के आईसी व थाने के पुलिस कर्मियों को लेकर हाॅस्पिटल मोड़, कोर्ट मोड़ पर गश्त लगाया। उसी दौरान देखा कि कुछ युवक हाॅस्पिटल मोड़ पर मछली बेच रहे है।आईसी द्वारा पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे लोग पहले साइनबोर्ड बनाने का काम करता था परंतु लॉकडाउन में यह काम बंद है। परिवार चलाने के लिए अब दोनों मछली बेच रहे है।
वहीं, आईसी ने उन्हें बताया कि अस्पताल के सामने मछली नहीं बेची जा सकती है। व्यवसाय करने के लिये उन लोगों को अन्य जगह ढूंढ कर दिया जायेगा। इसके बाद उन लोगों को थाने में आने को कहा गया है।