खोरीबाड़ी, 11 सिंतबर (नि.सं.)। कोरोन के कारण राज्य सरकार की ओर से जारी पूरे बंगाल में सितंबर माह के दूसरे लॉकडाउन के कारण खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी प्रखंडों क्षेत्रों में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सितंबर महीने का यह दूसरा पूर्ण लॉकडाउन है।
एशियन हाईवे-2, नेशनल हाईवे 327 ई सहित विभिन्न सड़के विराने नजर आई। लाॅकडाउन के दौरान जरूरी परिसेवा ही खुली है। वहीं, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस वाहनों की चेकिंग भी कर रही है।