सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग अपने-अपने घर में बंद है। वहीं, दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में लॉकडाउन के बीच कुछ अलग ही तस्वीर सामने आयी है।
सिलीगुड़ी में प्रधाननगर इलाके के सुनसान सड़क पर दो युवकों बिक्की और गगन को हैरतअंगेज साइकिल स्टंट करते देखा गया।लॉकडाउन के बीच यह दोनों युवक सुनसान सड़कों का फायदा उठाते हुए विभिन्न साइकिल स्टंट कर के अपने हुनर को निखार रहे है। हालाकिं, इस समय सड़कों पर लोगों का आगमन न के बराबर है, लेकिन गिनेचुने लोग कुछ देर के लिए ही सही जब उनकी नजर इन युवकों को पर पडती है, तो वो भी इनके स्टंट का आनंद लेने लगते है।सिलीगुड़ी के समननगर इलाके के रहने वाले बिक्की ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लंबे समय से वे अपने घर में ही है। इसके चलते उनका साइकिल स्टंट प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है।
साइकिल स्टंट में महारत हासिल करने के लिए उन्हें लगातार प्रैक्टिस करनी पड़ती है। इसी लिए वह लॉकडाउन में प्रत्येक रविवार को कुछ समय के लिए सुनसान सड़कों पर साइकिल से विभिन्न स्टंट कर और नए-नए तरीके भी सीखते है। दार्जिलिंग मोड़ के रहने वाले गगन ने बताया कि वह लोग पिछले 6 सालों से साइकिल स्टंट बीएमएक्स का प्रशिक्षण ले रहे है। उनकी इच्छा है की भविष्य में वे इस बीएमएक्स को और भी आगे ले जाए ।
इसलिए वे लॉकडाउन में भी लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है। बिक्की और गगन ने बताया कि अपनी इस प्रतिभा से वो देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहते है, लेकिन इस के लिए उन्हें लोगों कि सहायता और सहयोग कि जरुरत है। साथ ही, उन्हें एक अच्छी स्पोंसर की भी आवश्यकता है।