सिलीगुड़ी,22 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिर से शहर में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ा दिया गया है। वहीं, लाॅकडाउन के दौरान फिल्म की शूटिंग चल रही थी। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्म की शूटिंग रोक दिया।
बताया गया है कि बुधवार को सिलीगुड़ी के डंपिंग ग्राउंड के पास डॉन बॉक्सो रोड पर पहाड़ की एक फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए इलाके में लोगों की भीड़ जमने लगा। इसके बाद घटना की खबर मिलते ही भक्तिनगर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रोडक्शन हाउस से बातचीत करने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दी गयी और प्रोडक्शन हाउस के तीन कर्मचारियों को भक्तिनगर थाने में ले लाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोरोना के कारण सिलीगुड़ी शहर में लाॅकडाउन चल रही है और सिर्फ जरूरी परिसेवा ही खुली हैं। इस लिये फिल्म की शूटिंग को रोक दी गई है। वहीं, उक्त फिल्म की शूटिंग के प्रबंधन के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने के मामले में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर, शूटिंग रोक देने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने वहां से अपने सभी सामानों को लेकर चले गये।