सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)।कोरोना वायरस का आतंक इतना बढ़ गया है कि राज्य सरकार को बीते 22 मार्च यानी रविवार देर रात को ही बंगाल की सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं को लाॅकडाउन करने का निर्देश जारी करना पड़ा।
इसी निर्देश के तहत सोमवार 23 मार्च शाम 5 बजे से सिलीगुड़ी नगर निगम लाॅकडाउन हो गई है। सोमवार शाम 5 बजे से नगर निगम व सिलीगुड़ी पुलिस द्वारा सिलीगुड़ी शहर के सड़कों पर उतर कर शहर की खुली हुई दुकानों को बंद करवा गया। इसके साथ ही सड़क पर इधर उधर घूम रहे और जगह-जगह पर अड्डा जमाए हुए लोगों को जल्द से जल्द वापस घर जाने की अपील की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 से 27 मार्च तक पुलिस की ओर से गश्त लगायी जाएगी। लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सामान यानी पेयजल, बैंक, टेलिफोन, इंटरनेट, खाद्य सामान, सब्जी, अस्पताल, मेडिकल सेंटर, दवा दुकान, राशन दुकानें, बिजली परिसेवा खुले रहेंगे।