राजगंज, 27 मार्च(नि.सं.)। बेलाकोवा रेंज ऑफिस के वन कर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान घरबंदी हुए वनबस्ती परिवारों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है। आज वन कर्मियों के द्वारा 20 गांवों के 600 परिवारों को खाद्य सामग्रियां प्रदान किया गया।
रेंज अधिकारी संजय दत्त ने कहा कि राजगंज ब्लॉक में वनबस्ती में रहने वाले लॉकडाउन की वजह से कामों में नहीं जा पा रहा है। जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस वजह से वनबस्ती संयुक्त परिचालन कमिटी के साथ बात कर 20 गांव के 600 परिवारों को जरूरी समान प्रदान करने फैसला लिया गया है। जिसके तहत एक परिवार को 10 किलो चावल, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम सोयाबीन व 2 किलो आलू दिये गये है।