सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के 3 जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग तथा जलपाईगुड़ी जिले के दौरे पर आई केंद्रीय गृह मंत्रालय की पांच सदस्यी टीम अपने दौरे के दसवें दिन रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
मालूम हो कि टीम 20 अप्रैल को सिलीगुड़ी पहुंची थी।सूत्रों द्वारा बताया गया कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के मुकाबले पहाड़ पर लॉकडाउन की स्थिति बेहतर बताया गया है। केंद्रीय टीम ने सिलीगुड़ी में लॉकडाउन का पालन ठीक से नहीं होने की बात कही। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर जा रहे हैं। वह भी बिना हेलमेट और मास्क लगाए। कंटेनमेंट जोन में बेहिचक सामान्य आवागमन जारी है।
लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से विफल रही है। हांलाकि, टीम के सदस्यों ने अपने रिपोर्ट में चाय बागान में स्थिति बेहतर होने की बात कही है। रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर कई जिलों के मरीज का दबाव पर रहा है।
उसकी तुलना में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा परिसेवा की व्यवस्था नहीं है। इसी लिए यहां पर चिकित्सा परिसेवा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करना होगा।