खोरीबाड़ी, 16 मार्च (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा इलाके में 20 साल बाद सड़क का शिलान्यास किया गया। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने खोरीबाड़ी के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के देवीगंज से डांगुजोत नेपाल सीमा तक 1.3 किमी लंबी पथश्री सड़क का शिलान्यास किया।बताया गया है कि यह सड़क 20 वर्षों से खराब हालत में थी।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तत्वावधान में 50 लाख 79 हजार रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सड़क पक्की होने से स्थानीय लोग खुश है। इस संबंध में सभाधिपति ने कहा कि यह इलाका नेपाल से जुड़ा हुआ है। आज सड़क का शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई और सड़कें बनेंगी।