राजगंज,22 मार्च (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव से पहले ट्रैफिक प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। बताया गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले इलाके में अतिरिक्त निगरानी करने के लिए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के तत्वावधान में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के राजगंज हाथीमोड़ पर आज सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके अलावा राजगंज के बेलाकोवा बटतला मोड़ पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान हो रहा है।
वहीं, चुनाव के मौके पर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। इस सीसीटीवी कैमरे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।