राजगंज,8 अप्रैल (नि.सं.)।लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले राज्य में होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है।19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान कूचबिहार अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में होगा। बताया गया है कि 5 अप्रैल से होम वोटिंग शुरू हो चुका है। यह 14 अप्रैल तक चलेगा।
जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक में भी होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है।आज केंद्रीय बल के साथ निर्वाची अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर वोट लेना शुरू कर दिया है। आज राजगंज के साहूडांगी इलाके में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांग, पुलिस, दमकलकर्मी, रेलवे कर्मचारी सहित आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग मतदान कर रहे हैं।
हालांकि, जो लोग घर बैठे मतदान करना चाहते हैं उन्हें पहले से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार हुआ तो दो चुनाव अधिकारी मतदान कराने जायेंगे। इनमें एक रिटर्निंग ऑफिसर, एक वीडियोग्राफर और एक सुरक्षा गार्ड होंगे।