अलीपुरद्वार,19 अप्रैल (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव का सफर शुरू हो गया है। पहले चरण में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। एक तरफ लोकसभा का चुनाव शुरू हो गया है तो, वहीं दूसरी तरफ 18 अप्रैल से शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है और लोग शादियां भी कर रहे हैं। ऐसे में अलीपुरद्वार लोकसभा सीट से लोकतंत्र के इस महापर्व की एक बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां सेहरा पहने दूल्हा मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचा।
दूल्हे का पोशाक पहनकर फूलों से सजी कार में दूल्हा वोट देने पहुंचा। दरअसल यह नजारा फालाकाटा के 186 नंबर बूथ पर देखने को मिला।बताया गया है कि सत्यजीत राय अलीपुरद्वार के फालाकाटा के निवासी है। आज उनकी शादी है। आज लोकसभा चुनाव का पहला चरण है। लेकिन शादी से पहले सत्यजीत राय ने वोट डालने का फैसला किया। इसके बाद वह दूल्हे का पोशाक पहनकर वोट के लाइन में खड़े हुए। इस दौरान दुल्हन ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए।