सिलीगुड़ी,21 दिसंबर(नि.सं.)। लोन की किस्त नहीं चुका पाने के कारण एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना सिलीगुड़ी संलग्न ईस्ट बाईपास पूर्व फकदईबाड़ी इलाके की है। मृतक का नाम सनत कुमार साहा है।
बताया गया है कि सनत कुमार साहा पेशे से टोटो चालक था। वह टोटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके घर में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता हैं। युवक पर बैंक लोन समेत कई कर्ज का बोझ था। कल बैंक कर्मचारी लोन की किस्त वसूलने के लिए युवक के घर आये थे। साथ ही युवक पर लोन की अन्य रकम चुकाने का दबाव भी था। लोन की किश्त न चुका पाने पर युवक ने कल दोपहर को आत्महत्या कर ली। घर पर युवक का शव फंदे से लटकता शव देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और बाद में पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक एक अच्छा इंसान था। लेकिन उस पर कई कर्ज थे। कर्ज न चुका पाने के कारण युवक ने आत्महत्या करने यह कदम उठाया है। पूरी घटना से इलाके में मातम छा गया है।