सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन की वजह से देश के कई हिस्सों में दिनमजूरी करने वाले अधिकांश श्रमिक फंसे हुए है। जिसे उन राज्यों द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है। वहीं,कई हिस्सों में जरूतमंदों तक आर्थिक सहायता नहीं पहुंच रही है। वैसे में कई समाजसेवी, पुलिस, क्लब आदि अपने द्वारा इन जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम रहें है।
कुछ गृहिणी भी घरों में इन जरूरतमंदों के लिए खाना तैयार कर उन तक पंहुचाने की काम रही है। जिनमे एक है सिलीगुड़ी नगर निगम की वार्ड नंबर – 46 की समर नगर की रहने वाली समाजसेवी मल्लिका देवनाथ। इन दिनों मल्लिका देवनाथ रोजाना घर में रोटी व सब्जी जरूरतमंदों के लिए बनाती है। देर शाम होते- होते वे खाने को पैकेट में लेकर जरूतमंदों तक पहुंचती है।
मल्लिका देवनाथ बातायी है कि इस काम में उनका साथ बेटी, पति व पास के कुछ लोग करते है। वे रोजाना चंपासरी, मल्लागुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, दार्जिलिंग मोड़ आदि इलाकों में सड़क किनारे रहने वाले जरूतमंदों में यह खाना वितरण करती है। उनका कहना है कि इस काम में अगर आम लोग भी आगे आये तो देश व राज्य में कोई जरूरतमंद भूखा नहीं रहेगा।