राजगंज, 29 जून (नि.सं.)। कोयले से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में लॉरी चालक घायल हो गए है। घटना शुक्रवार रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के जोटियाकाली मोड़ पर घटी है। बताया रहा है कि राजस्थान से कोयला लेकर एक लॉरी भूटान की ओर जा रही थी। सड़क की स्थिति खराब होने के कारण लॉरी जोटियाकाली इलाके में पलट गई। घटना में चालक घायल हो गए। आनन-फानन में चालक को बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। इस बीच सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक और स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। जोटियाकाली से फूलबाड़ी तक चार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से जर्जर है। जिस वजह से लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए लोगों ने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
कोयले से लदी लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, चालक घायल
29
Jun
Jun