सिलीगुड़ी, 10 अगस्त (नि.सं.)। लोअर बागडोगरा सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमिटी ने खंभ पूजन के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी। इस साल उनकी पूजा का 66वां साल होने जा रहा है। इस बार वे बांग्लादेश के राज राजेश्वरी जमीबाड़ी की तर्ज पर अपना पंडाल बनाएंगे।
उद्यमियों का कहना है कि 22 लाख रुपये के बड़े बजट वाली यह पूजा दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी। हर साल की तरह कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस सेवा, पेयजल और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।