नागराकाटा, 13 अप्रैल (निं सं.)। लुकसान चाय बागान में एक बाइसन के घुस जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूत्रों के अनुसार लोगों ने आज सुबह लुकसान चाय बागान में उक्त बाइसन को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही डायना वन विभाग और खूनिया वाइल्डलाइफ स्क्वाड के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुुंचे।
वनकमियों की 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइसन को काबू में लाया गया। बताया गया है कि बाइसन को गोरूमारा जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं, बाइसन को देखने के लिये लाॅकडाउन को अनदेखा कर बागान में लोगों ने भीड़ इकट्ठा करने लगे। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति में नियंत्रित किया।