लखनऊ के फर्जी पुलिस गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,31 जनवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने लखनऊ के फर्जी पुलिस गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम फतेह अली (46) ,सजाद अली (50),साहिल अली (34) है। इन तीनो में से एक उत्तर प्रदेश और दो लखनऊ का निवासी है।


उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में पूजा के दौरान दो अजीबोगरीब घटनाएं घटी थी। जहां पर एक महिला और एक व्यक्ति के साथ पुलिस का परिचय देकर ठगी की घटना घटी थी। इन दोनों घटनाओं के बाद से सिलीगुड़ी में पूरी तरीके से हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे। इस मामले की गहनता के साथ छानबीन करने के बाद पुलिस को कई सुराग भी मिले।

पुलिस को पता चलता है कि यह एक बाहर का गैंग है,जो आम लोगों को पुलिस व विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी का परिचय देकर ठगी कर रहे हैं। बीते कल भी लखनऊ से इस फर्जी पुलिस गैंग के तीन लोग सिलीगुड़ी पहुंचे थे। इन तीनों पहले की तरह ही एक व्यक्ति को ठगी करने की फिराक में थे। लेकिन इस बार इनका तरकीब काम नहीं आया। इसी दौरान यह खबर पुलिस के पास पहुंच जाती है।जिसके आधार पर सिलीगुड़ी थाना के आईसी और सादे पोशाक की पुलिस जलपाईमोड़ के पास नाका चेकिंग की।


इस दौरान बिहार नंबर की एक बाइक पर सवार तीन लोगों की तलाशी एवं जांच करने पर भारी मात्रा में कफ सिरफ बरामद हुई। पुलिस की प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को पता चलता है कि इन लोगो का एक गैंग विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी नाम का परिचय देकर देश के विभिन्न हिस्से में लोगो के साथ ठगी को अंजाम दे रहे है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *