नई दिल्ली, 7 मार्च। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए लागू होने के बाद 19 दिसंबर को हुई हिंसा में शामिल 57 लोगों को लखनऊ प्रशासन ने चौक-चौराहे पर पोस्टर लगा दिया है। तस्वीरों और नाम पते के साथ इनके बड़े-बड़े पोस्टर लखनऊ के उन इलाकों में लगाया गया है जहां तोड़फोड़ की थी। सभी को हिंसा के कारण हुए नुकसान की भरपाई का फरमान जारी किया गया है।
इस पोस्टर में कई बड़े नाम हैं। इन सभी पर लखनऊ में 19 दिसंबर को हिंसा के दौरान 1 करोड़ 55 लाख 62 हज़ार 537 रुपये की सरकारी सपंत्ति नुकसान पहुंचाने का आरोप है। जिसके बाद लखनऊ प्रशासन ने इन्हें वसूली का फाइनल नोटिस जारी किया था।
मालूम हो की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए विरोधी हिंसा के बाद कहा था कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी संपत्ति की सीज की जायेगी और उनसे ही नुकसान की भरपाई की जायेगी।
(इंटरनेट फोटो)