नागराकाटा,5 अक्टूबर (नि.सं.)। लुकसान लाल बहादुर शास्त्री स्मारक बांग्ला हिंदी हाई स्कूल से एक जहरीला सांप बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार स्कूल के शिक्षिकों ने आज उक्त सांप को स्कूल में देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी नागराकाटा के एक सांप प्रेमी सैयद अब्दूल नैयम (बाबून)को दी गयी। खबर मिलते ही सैयद अब्दूल नैयम मौके पर पहुंचे और सांप को बरामद किया। बताया गया है कि सांप को खूनिया वन्य प्राणी शाखा के सहायता से गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया है।