सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। मां-बेटी की रहस्यमयी मौत मामले की फाइल 1 साल बाद अचानक खुल गई। फाइल के खुलते ही मां-बेटी की रहस्यमयी मौत मामले में आशीघर चौकी के ओसी पप्पू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ पीके है। प्रदीप कुमार चौधरी भूमिया के नाम से भी जाना जाता है। करीब 8 महीने पहले ही प्रदीप कुमार चौधरी को जमीन पर अवैध रूप से कब्जा एवं खरीद-बिक्री के मामले में आशीघर चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इस बार उसे मां-बेटी की रहस्यमयी मौत मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 3 दिसंबर 2023 को सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के शांतिनगर इलाके में बंद कमरे के अंदर से मां लता सरकार और बेटी तियासा सरकार की संदिग्धावस्था में पुलिस ने शव बरामद किया था। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें प्रसेनजीत राय, सुभाष दास, सुनील दास, सुजीत घोष के नाम का जिक्र थी। इसके बाद मृतका के पति साधन सरकार पत्नी और बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तृणमूल नेता प्रसेनजीत राय समेत पांच लोगों के खिलाफ आशीघर चौकी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शिकायत में नाम दर्ज लोगों से पुलिस प्राथमिक पूछताछ भी की थी। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
समय के साथ-साथ मां-बेटी की रहस्यमयी मौत मामले को करीब 1 साल बीत गए। लेकिन अचानक से इस रहस्यमयी मौत की फाइल खुली और रविवार रात को आशीघर चौकी की पुलिस ने मां-बेटी की रहस्यमयी मौत मामले में प्रदीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उसके सागिर्दों की भी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि मां-बेटी की रहस्यमयी मौत के पीछे इस प्रदीप कुमार चौधरी का हाथ है। इसलिए आज पुलिस ने आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।