जलपाईगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। प्रशासन ने माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए माइक बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद प्रशासन को ताक पर रख कर बुधवार को जलपाईगुड़ी के बेगुनटारी मोड़ इलाके में उची आवाज में माइक बजाया गया।
इस संबंध में थाने में शिकातय मिली तो कोतवाली पुलिस ने अपनी कमर कस ली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और माइकों को जब्त किया। इस संबंध में कोतवाली थाने के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा चल रही है। इसके बाद भी माइक व बक्स बजाये जा रहे है। कानून के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।