माध्यमिक तृणमूल शिक्षक कमिटी टाउन ब्लॉक 2 के पूर्णांग कमिटी का गठन

सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (नि.सं.)।पश्चिमबंग माध्यमिक तृणमूल शिक्षक समिति के सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 2 की तरफ से एक कर्मीसभा का आयोजन किया गया। आज सिलीगुड़ी नीलनलिनी विद्यामंदिर में इस कर्मीसभा का आयोजन हुआ।


इस सभा का मूल उद्देश्य नये अध्यक्ष पूर्णांग कमिटी का गठन करना साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को और बेहतर करना है। इस कर्मीसभा में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार सहित दार्जिलिंग जिला के माध्यमिक तृणमूल शिक्षक समिति डिस्ट्रिक्ट कमिटी के सदस्यगण एवं सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 2 के 22 विद्यालियों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Girişcasibomcasibomcasibom girişbonus fırsatıDeneme Bonusu 2024bonus 2024CASİBOMcasibomcasibom girişAvrupa Yakası Escortcasibom girişcasibomcasibomcasicasibom