‘मां का ख्याल रखना’ कहकर तीस्ता नदी में छलांग लगाने वाले गौर मंडल की तलाश जारी, अधूरा प्यार बना मौत का कारण

सिलीगुड़ी,4 जनवरी (नि.सं.)। प्यार में लोग एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते है। जन्म-जन्म तक रिश्ता निभाने का वादा करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका वही साथी आपको धोखा दे जाता है।


कई लोग इस धोखे से उबर जाते हैं और कई लोग तो इस धोखे के कारण अपनी जान तक दे देते हैं।कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को सिलीगुड़ी से सामने आया है। जहां प्यार में धोखा खाने के बाद एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सिलीगुड़ी के बिनयमोड़ के निवासी गौर मंडल ने ‘मां का ख्याल रखना’ कहकर सेवक के तीस्ता नदी में छलांग लगा दी। युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन दो साल पहले उक्त युवती ने दूसरे से शादी कर ली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक तभी से मानसिक रूप से टूट गया था। परिवार को लगता है कि उसी सदमे के कारण गौर ने बुधवार को तीस्ता नदी में छलांग लगा दी है। आज सुबह से ही तीस्ता नदी में डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम उसकी तलाश में जुटे रहे।

अभी तक नदी में कूदे युवक का कोई पता नहीं चल सका है। सुबह से युवक के परिवार के सदस्या तीस्ता में थे। ज्ञात हो कि गौर मंडल बुधवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बाद सेवक कोरोनेशन ब्रिज से तीस्ता नदी में छलांग लगा दी थी। तीस्ता नदी में छलांग लगाने से पहले वह परिजनों को फोन किया था। मां का ख्याल रखने की बात कही थी। कुछ ही देर में युवक ने तीस्ता में छलांग लगा दी।


बुधवार रात को परिवार के सदस्य सेवक पहुंचे। आज खोजबीन के दौरान भी सभी लोग नदी किनारे बैठे थे। युवक के भाई ने बताया कि गौर का एक युवती से संबंध था। लेकिन दो साल पहले उसने कहीं और शादी कर ली थी। तभी से वह मानसिक रूप से टूट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *