सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की महिमा पाल ने अभावों के बावजूद उच्च माध्यमिक में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।बताया गया है कि महिमा पाल की मां दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाती हैं। पिता उनके साथ नहीं रहते हैं। महिमा हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की छात्रा है।
उसे उच्च माध्यमिक में 466 अंक मिले और उसने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिमा का घर सिलीगुड़ी में तेलीपाड़ा में है। वह भविष्य में वकील की पढ़ाई करना चाहती है। हालांकि, आर्थिक तंगी उसके सपनों के आड़े आ गई है। महिमा और उनका परिवार इस बारे में सोच रहा है कि भविष्य में पढ़ाई कैसे जारी रखी जाए। महिमा ने कहा कि उसे आगे की पढ़ाई के लिए मदद की जरूरत है।