सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा इलाके के एक युवक को व्यवसायियों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित होने के कारण उक्त युवक की मां की मौत हो गयी थी। जिसके बाद वह भी बीमार पड़ गया। बीमार अवस्था में भी वह घर पर ही रह रहा था। स्थानीय लोगों ने युवक को डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहने बावजूद उसने कोई संपर्क नहीं किया। बाद में धीरे-धीरे उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी। अंत में व्यवसायियों ने पुलिस को बुलाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया है कि युवक का देशबंधुपाड़ा में एक दुकान है। लेकिन कुछ दिनों से उसका दुकान बंद है। मां की मौत के बाद वह खुद भी बीमार हो गया था। स्थानीय लोगों को पता चला कि युवक को सांस लेने मेें तकलीफ हो रही है। साथ ही उसे अन्य भी कई समस्या हो रही है। इसके बावजूद वह कोरोना टेस्ट नहीं करवाना चाहता था।
जिसके बाद व्यवसासी समिति ने पुलिस और नगर निगम से संपर्क किया। आज दोपहर को युवक को अस्पताल लेने जाने के लिये नगर निगम से एम्बुलेंस आया, लेकिन वह अस्पताल नहीं जाना चाहता था। बाद में सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाबुझा कर एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल ले भेजा। जिसके बाद व्यवसायियों को भी राहत मिली।