सिलीगुड़ी,7 दिसंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में तीन रॉयल बंगाल शावकों की मौत की दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मां की लापरवाही से तीनों शावकों की मौत हुई है। पिछले हफ्ते सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर रिका ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिसके बाद उन्हें एक नाइट शेल्टर में रखा गया था। जब रॉयल बंगाल टाइगर रिका अपने शावकों को मुंह में दबाकर दूसरी जगह ले जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। रिका के लापरवाही से उनकी गर्दन काट गई। जिससे दो शावकों की मौत हो गई। पार्क के अधिकारियों ने एक शावक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
इस संबंध में जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव सौरभ चौधरी ने बताया कि रिका ने दूसरी बार तीन शावकों को जन्म दिया है। लापरवाही से हटाने के दौरान यह घटना घटी है। तीनों शावकों की सांस की नली में छेद और गर्दन पर गहरे घाव होन से शावकों की मौत हो गई।
वहीं, बंगाल सफारी पार्क के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि रिका की लापरवाही से तीन शावकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।