सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर मछली बेचने वाले 100 मछली विक्रेताओं की सुविधा हेतु सिलीगुड़ी मत्स्य विभाग की तरफ से साइकिल व हाइजीनिक बॉक्स दिये गये।
आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तथा मत्स्य विभाग की स्थायी कमिटी के चेयरमैन तापस सरकार व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती ने मछली विक्रेताओं को ये साइकिलें व हाइजीनिक बॉक्स दिये। यह पहल आम लोगों के लिये है, ताकि उन्हें उचित रूप से हाइजीनिक पद्धति में अच्छी मछलियां प्राप्त हो सके।
इस दौरान तापस सरकार ने कहा कि उम्मीद है कि हाइजीनिक बॉक्स मिलने के बाद मछली विक्रेताओं को कुछ मुनाफा होगा। इस हाइजीनिक बॉक्स में विक्रेता लगभग 48 घंटे तक मछलियों को ताजा रख पायेंगे। वहीं, मत्स्य विभाग की इस पहल से मछली व्यवसायी भी काफी खुश है।