सिलीगुड़ी,19 सितंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 7 नंबर वार्ड में आज मादक विरोधी अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव मौजूद थे। लेकिन, वार्ड वासियों के साथ चर्चा के दौरान गौतम देव पुलिस की भूमिका को लेकर ना खुश हो गये।
दरअसल, मेयर से शिकायत करते हुए आम जनताओं ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनका वार्ड नशे की दलदल में फंस रहा है। जिसे सुनकर गौतम देव नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि शहर की परिस्थिति को लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसके साथ ही तत्काल जरूरी कदम उठाने के लिए पुलिस कमिश्नर और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा मेयर ने मादक कारोबारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का निर्देश भी दिया। गौतम देव ने आगे कहा कि वो शहर को मादक मुक्त करके रहेंगे। इसके लिए दुर्गा पूजा के बाद एक नई शुरुआत की जाएगी। मादक विरोधी अभियान प्रत्येक वार्डों में चलाया जाएगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
मादक विरोधी अभियान में लोगों की शिकायतें सुन पुलिस की भूमिका से ना खुश हुए मेयर, कहा-मुख्यमंत्री से करेंगे बात
19
Sep
Sep