मादक तस्कर तमन्ना के बाद जहांगीर भी ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। मादक तस्कर तमन्ना के बाद उसका राइट हैंड रह चुके एमडी जहांगीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने गुरुवार को फूलेश्वरी बाजार संलग्न इलाके से मादक पदार्थ के साथ एमडी जहांगीर को गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार,एमडी जहांगीर गुरुवार शाम फूलेश्वरी बाजार से कुछ दूर सुनसान जगह पर ब्राउन शुगर लेकर तस्करी के लिए पहुंचा था। लेकिन इसकी भनक सिलीगुड़ी थाना को लग गई। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाकर एमडी जहांगीर को पकड़ लिया। जब एमडी जहांगीर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 260 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख रुपये के करीब है। इसके बाद पुलिस ने एमडी जहांगीर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

बताया जा रहा है कि एमडी जहांगीर 4 नंबर वार्ड का निवासी है। जहांगीर एक समय में तमन्ना का राइट हैंड हुआ करता था। तमन्ना के सिलीगुड़ी छोड़ने के बाद जहांगीर खैरूल निशा के साथ काम कर रहा था। बाद में जहांगीर ने अपना एक अलग रास्ता तैयार कर लिया। जिसको लेकर खैरूल और जहांगीर के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş