राजगंज,2 मई (नि.सं.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है। माध्यमिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, राजगंज के सरियाम यशोधर उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री मजूमदार ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है। वह राजगंज के सरियाम इलाके की निवासी है। माध्यमिक परीक्षा में 700 में से 679 अंक पाकर वह इलाके में चर्चा का केंद्र बन गई हैं।
तनुश्री के परिवार में पिता हरेकृष्ण मजूमदार, माता गीता मजूमदार, एक बहन दादा और दादी हैं। हरेकृष्ण मजूमदार पिता पेशे से किसान हैं और मां गृहिणी हैं। एक साधारण किसान परिवार की बेटी तनुश्री की इस असाधारण सफलता पर पूरा परिवार और इलाकावासी गर्वित है।
तनुश्री ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। अगर मैं टॉप टेन में होती तो और भी अच्छा होता। पढ़ाई के साथ-साथ मुझे गाने सुनना और गाना भी पसंद है। वह भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है।
तनुश्री के माता-पिता ने कहा कि हम अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं। हम उसके सपनों को पूरा करने के लिए हर तरह से उसका साथ देंगे।स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने तनुश्री को समर्पण और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।