धूपगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.) धूपगुड़ी के गादांग हुजुरिया सीनियर मदरसा की छात्रा उम्मे अयमान फेरदौसी ने उच्च माध्यमिक के मदरसा बोर्ड की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान हासिल किया। उसे उच्चमाध्यमिक परीक्षा में 539 अंक मिले है। फरेदौसी ने न केवल उच्च माध्यमिक में बल्कि माध्यमिक परीक्षा में भी अच्छे परिणाम हासिल किये थे। वह माध्यमिक की परीक्षा में राज्य में आठवें स्थान पर आयी थी। उम्मे अयमान फेरदौसी आगे अरबी भाषा में पीएचडी करना चाहती है।
उसकी इस सफलता से स्कूल के शिक्षक, परिवार वालों समेत इलाके के लोग काफी खुश हैं। बताया गया है कि फेरदौसी के पिता राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह अपने परिवार चलाते है। इस परिस्थिति में उसके पिता को लगता है कि वह अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, फेरदौसी की सफलता की खबर सुनने के बाद धूपगुड़ी नगर पालिका के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह उसे सम्मानित करने के लिये उसके घर पहुंचे। राजेश कुमार सिंह ने फेरदौसी के हाथों में मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर किया हुआ एक प्रमाण पत्र भी सौंपे।