मदारीहाट,15 जनवरी (नि.सं)। मदारीहाट के प्रधाननगर इलाके में हाथी के जमकर तांडव मचाया। बताया गया है कि कल देर रात 25 हाथियों एक झुंड उक्त इलाके में घुस आये।
हाथियों ने इलाके के निवासी श्यामल दास के ढाई बीघा आलू के खेत, एक बीघा गोभी के खेत, टमाटर के खेत और शंकर दास के एक बिघा टमाटर के खेत और दो बीघा बैंगन के खेत को नष्ट कर दिया। इसके अलावा हाथियों के झुंड ने राशन के दाल,चावल चट कर दिया।साथ ही हाथियों ने सुपारी बागान को भी नष्ट कर दिया।