अलीपुरद्वार,2 अगस्त (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के मेघनाथ साहा नगर के निवासी जंगली जानवरों के लगातार हमलों से भयभीत और प्रभावित हैं। इतने दिनों से निवासी इलाके में हाथियों और बंदरों के हमलों से तंग आ चुके थे। अब इलाके में जंगली सुअर दिखाई देने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग हर दिन जंगली सूअरों का झुंड जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल से गांव में प्रवेश करता है और फसलों को नष्ट कर देता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जंगली हाथी रात में हमला करते हैं और फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं और दिन में जंगली सूअर गांव में उत्पात मचा रहे है।
ग्रामीणों को जंगली जानवरों के हमले से कैसे बचाया जाए इस पर मदारीहाट में वन विभाग की संयुक्त वन सुरक्षा कमिटी की एक बैठक भी हुई। इस संबंध में संयुक्त वन सुरक्षा कमिटी के अध्यक्ष सुजीत नंदी ने बताया कि जंगली सुअरों के झुंड को वापस जंगल में कैसे लौटाया जाये, इस पर चर्चा हुई है।