अलीपुरद्वार, 3 फरवरी (नि.सं.)। जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात को मदारीहाट ब्लॉक अंतर्गत उत्तर छेकामारी इलाके में घटी है। बताया गया है कि रात को देवेंद्र भट्टराई अपने घर के पीछे सुपारी के बागान में गए थे।
वहां एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही मदारीहाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा है और घटना की जांच शुरू कर दी है।