मदारीहाट, 4 सितंबर (नि.सं.)। बाइसन के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई। यह घटना आज शाम मदारीहाट इलाके के जलदापाड़ा मालंगी बीट में घटी है। मृतक की पहचान गौतम कार्जी के रूप में हुई है।
बताया गया है कि जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के मालंगी बीट में जलदापाड़ा वन विभाग के वनकर्मी गौतम कार्जी समेत कुल चार लोग गश्त कर रहे थे। तभी एक बाइसन उनकी ओर दौड़ता हुआ आया। इस दौरान तीन वनकर्मी किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन बाइसन ने वनकर्मी गौतम कार्जी पर हमला कर दिया।
बाद में वनकर्मी और मदारीहाट पुलिस गौतम कार्जी को गंभीर हालत में बरामद कर मदारीहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि शव को कल पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा जाएगा।