सिलीगुड़ी, 25 जून(नि.सं.)। सारदा शिशु तीर्थ हाई स्कूल की ओर से माध्यमिक परीक्षा में राज्य में आठवें स्थान पर रही जुनैना परवीन को संबर्द्धना दी गई। आज स्कूल में एक कार्यक्रम के माध्यम से उसे संबर्द्धना दी गई।
जुनैना परवीन के अलावा उक्त स्कूल के सभी मेधावी विद्यार्थियों को संबर्द्धना दी गई। इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा सिलीगुड़ी के वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे। आज जुनैना परवीन को डॉ. प्रणबेश राय स्मृति मेधा पुरस्कार के रूप में 32,001 रुपये दिए गए।