राजगंज, 3 जून (नि.सं.)। एक आइसक्रीम वाले की बेटी ने अपनी सभी मुश्किलों को दूर कर अपने मुकाम को हासिल किया हैं। राजगंज के फूलबाड़ी हाई स्कूल की छात्रा कल्पना राय ने माध्यमिक परीक्षा में 599 अंक प्राप्त की है। उसे स्कूल में सबसे ज्यादा अंक मिले है। वह विज्ञान लेकर पढ़ना चाहती है। परिवार का सहारा बनने के साथ ही उसे समाज के लिए कुछ करना चाहती है। लेकिन रूपये की कमी के कारण कल्पना और उसके परिवार के सदस्यों को इस बात की चिंता सता रही है कि क्या वह सपना सच हो पाएगा।
कल्पना राय राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत सेल्टरबाड़ी गांव के निवासी गोपाल राय की बेटी हैं। गोपाल राय के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां है।वह गर्मियों में आइसक्रीम और सर्दियों में चाट ब्रिकी करते है। भीषण गर्मी में भी वे गांव-गांव घूमकर आइसक्रीम ब्रिकी कर जैसे-तैसे अपना और अपने परिवार का गुजारा करते है।उनकी सबसे छोटी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वहीं, सबसे बड़ी बेटी कल्पना राय ने इस बार माध्यमिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब खबर परिवार तक पहुंची तो गोपाल राय पास के गांव के लोकनाथ मंदिर में आइसक्रीम बेच रहे थे।
कल्पना राय ने कहा है कि उसके पिता कभी आइसक्रीम बेचते हैं, कभी चाट-घुगनी तो कभी पैटीज बेचकर परिवार का गुजारा करते है। इधर परीक्षा परिणाम सुनने के बाद वो बहुत खुश है। वह विज्ञान लेकर पढ़ना चाहती है। वह भविष्य में परिवार और समाज के लिए भी कुछ करना चाहती है। लेकिन पता नहीं मैंरा विज्ञान लेकर पढ़ने का सपना सच होगा या नहीं।
कल्पना की मां आलो राय ने कहा कि उनकी बेटी विज्ञान की पढ़ाई करना चहती है। इस लिये वह टूइशन लेना चाहती थी। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मदद के लिए हाथ बढ़ाए तो उनकी बेटी का सपना पूरा हो सकता है। कल्पना के अच्छे परिणाम से पड़ोसी और स्कूल के शिक्षक काफी खुश हैं।
गोपाल राय ने कहा कि मैं सुबह घर से निकला था। बाद में बेटी ने फोन किया और मुझे अपनी माध्यमिक परीक्षा के परिणामों के बारे में जानकारी दी। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई है। लेकिन मैं उसे विज्ञान पढ़ाने में असमक्ष हूं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की अपील कर रहा हूं।