सिलीगुड़ी, 14 फरवरी (नि.सं.)। मधुमेह के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सिलीगुड़ी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड की ओर से 16 फरवरी को उक्त मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट पीबीआर टावर के सामने से यह मैराथन प्रतियोगिता शुरू होगी और पानीटंकी मोड़ होते हुए पुनः चेकपोस्ट पीबीआर मेें आकर संपन्न होगी। इस 6.5 किलोमिटी मौराथन दौड़ में राज्य भर से लगभग 400 प्रतियोगी भाग लेने वाले है।
विजेताओं के लिये अलग-अलग पुरस्कार भी होंगे। प्रतियोगिता के लिये सुबह साढ़े 6 बजे से पीबीआर टावर में रेजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रेजिस्ट्रेशन फी के लिये 200 रूपये लिया जा रहा है, जिसमें प्रतियोगियो को नाश्ते,टी-शर्ट, टोपी सहित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी कराया जायेगा। बताया जा रहा है कि उद्घाटन में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव उपस्थित रहेंगे।