सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन दो स्कूलों के छात्राओं के बीच जमकर मारपीट होने का वायरल वीडियो सिलीगुड़ी से सामने आई है। इधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी निंदा की है। मारपीट का कोई कारण हो सकता है, लेकिन मारपीट के दौरान भद्दी गालियां क्यों? पूरी घटना का वीडियो को देखकर लोगों ने चिंता जाहिर किया है।
दरअसल, मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी में सेंट्रल कॉलोनी के मैदान में छात्राओं के बीच लड़ाई और हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे देखने के बाद सभी ने इस तरह की घटना की कड़ी निंदा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, दो स्थानीय स्कूलों के छात्राओं के बीच कहासुनी हो रही है। अचानक स्थानीय लोगों ने देखा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दोनों स्कूलों की तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।