सिलीगुड़ी, 10 फरवरी(नि.सं.)। सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल राज्य भर में माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 9 लाख 84 हजार 753 है।
वहीं, माध्यमिक परीक्षा को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन तत्पर है। मध्य शिक्षा परिषद के दार्जिलिंग जिला समतल के संयोजक सुप्रकाश राय ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ-साथ कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में कोई भी संवेदनशील परीक्षा केंद्र नहीं है। लेकिन सभी केंद्र बोर्ड की कड़ी निगरानी में रहेंगे। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने परीक्षा केंद्र पर कड़ी पुलिस सुरक्षा और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की है।