नक्सलबाड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। मादक पदार्थों के विरोध में नक्सलबाड़ी बाजार पाड़ा के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। आज मादक पदार्थों खरीद – फरोख्त करने वाले दो युवकों को स्थानीय निवासियों ने पकड़ा लिया। हालांकि चेतावनी देकर युवकों को छोड़ दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मादक पदार्थों के लत से युवा वर्गों को बचाने के लिए नक्सलबाड़ी बाजार पाड़ा के निवासियों ने कमर कस ली है। अब इससे जुड़े लोगों को पकड़ कर सौंपा जायेगा।
वहीं,नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया की युवाओं को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए नक्सलबाड़ी बाजार पाड़ा के निवासियों ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है। जो एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स को जड़ से मिटाने के लिए प्रत्येक इलाकों में कमिटी का गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है।