सिलीगुड़ी ,11 सितंबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने हैदरपारा इलाके से मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिषेक गुप्ता, गौरव विश्वास और मानव कांजीलाल है। यह तीनों सिलीगुड़ी शहर के ही रहने वाले है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 200 पीस नशीला टेबलेट, 9 नशीले इंजेक्शन और 15 बोतल कप सिरप बरामद की है।
वहीं, पुलिस के पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी के लिए युवकों द्वारा किये जा रहे कोड वर्ड भी सामने आया है। इस कोड वर्ड के तहत शहर के किसी भी हिस्से में ऑर्डर देने पर मादक पदार्थ घर तक पंहुचा दिया जाता था। पुलिस ने तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है। आगे की जाँच के लिया पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।