सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी बैराज स्थित महानंदा नदी में डूबे व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ज्ञात हो कि एनजेपी इलाके के डीएस कॉलोनी के निवासी दिलीप दास रोज की तरह बुधवार की सुबह फूलबाड़ी बैराज स्थित महानंदा नदी में मछली पकड़ने गए थे।
इसके बाद शाम 4 बजे उक्त व्यक्ति पानी पार कर नदी के बीच पत्थर के स्तूप पर जाते समय अचानक पानी के बहाव में वह बह गये थे। खबर मिलते ही उनके परिवार वालों गुरुवार सुबह उनकी तलाश में फूलबाड़ी बैराज पहुंचे।
आज डाबग्राम सशस्त्र पुलिस बैरक की आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाशी कर रही है। हालांकि, अभी तक दिलीप दास का कोई सुराग नहीं मिला है।