सिलीगुड़ी,18जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है। इसके विरोध में डीवाईएफआई सिलीगुड़ी दक्षिण-पूर्व लोकल कमिटी ने सिलीगुड़ी थाने को एक ज्ञापन सौंपा गया।
डीवाईएफआई की ओर से बताया गया है कि सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में नशा करने वालों की संख्या और जुए के अड्डा दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आज डीवाईएफआई सदस्यों ने थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया है।
इस संबंध में डीवाईएफआई के सचिव उदयन दासगुप्त ने कहा कि उन्होंने आज उक्त ज्ञापन सौंपा। अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बृहद आंदोलन किया जायेगा।